CAF के जवान ने खुद को मारी गोली - विभाग में मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में तैनात CAF के जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली है।;

Update: 2024-06-27 11:39 GMT

नई दिल्ली। बीजापुर जनपद में तैनात CAF के जवान ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली है। बुरी तरह से लहूलुहान हुए जवान को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है। जहां जवान की हालत स्थिर होना बताई जा रही है ।

बृहस्पतिवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में तैनात CAF के जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली है।

बताया जा रहा है कि नाइट ड्यूटी के दौरान जिस समय राइफल से गोली चलने की घटना हुई तो कैंप के भीतर आराम कर रहे जवान गोली चलने की आवाज सुनते ही बुरी तरह से हडबड़ा गए और वह तुरंत मौके पर पहुंचे।

कैंप में मौजूद जवान तुरंत अपने साथी को लहू लुहान हालत में उठाकर जिला अस्पताल में ले गए और उन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया।  चिकित्सकों द्वारा किए गए उपचार से CAF के जवान की हालत फिलहाल स्थिर होना बताई जा रही है।Full View

Tags:    

Similar News