बम फेंककर संप्रदायिकता फैलाने की कोशिश-दो गुटों में हिंसक झड़प

जहां पर एक घर पर बम फेंके जाने की घटना सामने आई है

Update: 2021-06-07 06:43 GMT

नई दिल्ली। खबर पश्चिम बंगाल से आ रही है, जहां पर चुनाव तो थम गए। मगर चुनाव खत्म होने के बाद से ही पश्चिम बंगाल में निरंतर हिंसक घटनाओं की घटनाएं सामने आ रही है। ताजा मामला उत्तर 24 परगना जिले के जगतदल इलाके का है, जहां पर एक घर पर बम फेंके जाने की घटना सामने आई है।

पुलिस अभी इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। यह पता चला है कि इसके पीछे मकसद सांप्रदायिकता को फैलाने का हो सकता है।

बैरकपुर पुलिस आयुक्त बताते हैं कि एक शादी समारोह में बम से हमला करने के बाद दो समूह के बीच हिंसक झड़प हो गई। बमबारी का मकसद सांप्रदायिकता तनाव फैलाना हो सकता है। मामले की जांच की जा रही है।

भाजपा दफ्तर के बाहर भी बम मिलने की घटना इससे पहले सामने आ चुकी है। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के कोलकाता के पास बड़ी संख्या में बम मिले थे। सूत्रों के ने कहा है कि कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी एक्शन ने शनिवार को कोलकाता भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के पास हेस्टिंग्स क्रोसिंग इलाके से 51 बम बरामद किए थे। समाचार एजेंसी के ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बमों के बारे में इनपुट मिलिट्री इंटेलीजेंस ने साझा किया है।

भले ही पश्चिम बंगाल का चुनावी रण अब थम चुका है। नई सरकार भी बन चुकी है। मगर दिनोंदिन घटनाएं पश्चिम बंगाल की आम जनता की चिंता बढ़ा रही है।

Tags:    

Similar News