कारोबारी हाजी याकूब की 9 करोड़ की संपत्ति कुर्क- चिन्हित है 31 करोड़
पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के खिलाफ संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही पुलिस और प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गई है।
मेरठ। चिन्हित की गई मीट कारोबारी हाजी याकूब की 31 करोड रुपए की संपत्ति में से पुलिस और प्रशासन द्वारा पूर्व मंत्री के दो खेत कुर्क किए गए हैं। जिनकी कीमत तकरीबन नो करोड़ रुपए होना बताई जा रही है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत देशभर में मीट कारोबार के क्षेत्र में अपनी पहचान रखने वाले पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के खिलाफ संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही पुलिस और प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गई है।
इसी साल की 7 जनवरी से जेल में बंद पूर्व मंत्री मीट कारोबारी हाजी याकूब कुरैशी की 31 करोड रुपए की संपत्ति को पुलिस और प्रशासन द्वारा चिन्हित किया गया है, जिसमें से हाजी याकूब के दो खेत पुलिस और प्रशासन द्वारा कुर्क किए गए हैं जो मीट कारोबारी की पत्नी संजीदा बेगम के नाम पर दर्ज हैं।
कुर्की की इस कार्यवाही को पुलिस फोर्स की भारी मौजूदगी के बीच अंजाम दिया गया है। सीओ किठौर रूपाली राय के मुताबिक पुलिस और प्रशासन द्वारा चिन्हित की गई मीट कारोबारी की संपत्ति में उस की 32 गाड़ियां, सात कोठियां और 26 स्थानों पर मौजूद संपत्ति शामिल है।