नेशनल हाईवे पर पलटी बस नदी में गिरी- मौके पर मची चीख पुकार

बड़े हादसे में सवारियों को लेकर जा रही निजी बस पलटने के बाद सड़क किनारे स्थित नदी में जाकर गिर गई।

Update: 2024-07-26 10:40 GMT

नई दिल्ली। नेशनल हाईवे पर हुए बड़े हादसे में सवारियों को लेकर जा रही निजी बस पलटने के बाद सड़क किनारे स्थित नदी में जाकर गिर गई। हादसा होते की मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़े लोगों ने पुलिस को घटना से अवगत कराया। इस हादसे में जख्मी हुए तकरीबन दर्जन भर लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार को मनाली- कुल्लू नेशनल हाईवे पर यात्रियों को लेकर जा रही निजी बस बाहनू के समीप अनियंत्रित होने के बाद सड़क पर पलटने के उपरांत नदी में जाकर गिर गई।

हादसा होते ही बस में बैठे यात्रियों में मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई, बस में फंसे लोगों की चीख पुकार को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना से अवगत कराते हुए बस में फंसे लोगों को बाहर निकलना शुरू कर दिया। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से इस हादसे में जख्मी हुए दर्जन भर लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

हादसे में घायल आधा दर्जन लोगों का सिविल अस्पताल मनाली तथा दो घायलों का हरिहर हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट चल रहा है। चार लोगों को मामूली चोटे आने की वजह से डॉक्टरों ने ट्रीटमेंट देकर उन्हें उनके घर भेज दिया है। थाना प्रभारी मुकेश राठौर ने बताया है कि हादसे के कारण का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।

Tags:    

Similar News