एक्सप्रेस वे पर बस बनी आग का गोला- आजमगढ़ जा रही थी प्राइवेट बस

दिल्ली से चलकर एक प्राइवेट बस यात्रियों को लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से होती हुई आजमगढ़ जा रही थी।

Update: 2024-11-14 12:21 GMT

लखनऊ। राजधानी दिल्ली से चल कर आजमगढ़ जा रही प्राइवेट बस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आग का गोला बन गई। गाड़ी में 42 यात्री सवार थे, जिन्हें समय रहते बाहर निकाल लिए जाने की वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया है।

बृहस्पतिवार को देश की राजधानी दिल्ली से चलकर एक प्राइवेट बस यात्रियों को लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से होती हुई आजमगढ़ जा रही थी।

गोसाईगंज थाना क्षेत्र में पहुंचते ही बस का टायर अचानक से फट गया, जिससे अनियंत्रित हुई गाड़ी में आग लग गई और वह धूं धूं करके जलने लगी। ड्राइवर ने तत्काल बस को कंट्रोल करते हुए उसे वहीं पर रोक दिया और सभी यात्रियों को फुर्ती दिखाते हुए उतरने को कहा।

इसी बीच बस से भयंकर आग की लपटे निकलने लगी। सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन उस समय तक बस पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी।Full View

Tags:    

Similar News