बंपर तबादले- 60 ब्यूरोक्रेट्स और 10 पुलिस अधिकारी किये इधर से उधर
महानिदेशक पाॅलुगथांग वैफेई को अब अतिरिक्त मुख्य सचिव का पदभार सौपा गया है।;
नई दिल्ली। तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए 60 ब्यूरो क्रेट्स एवं 10 पुलिस अधिकारियों को मणिपुर सरकार तबादला करते हुए इधर से उधर भेजा है। बड़े पैमाने पर हुए तबादलों से विभिन्न विभागों की स्थिति पूरी तरह से बदल गई है।
बृहस्पतिवार को मणिपुर सरकार की ओर से बड़े पैमाने पर चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत 60 बू्रोक्रेटस तथा 10 पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए गए हैं।
सरकार की ओर से जारी की गई ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक राज्य प्रशिक्षण अकादमी के महानिदेशक पाॅलुगथांग वैफेई को अब अतिरिक्त मुख्य सचिव का पदभार सौपा गया है।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक अनुराग बाजपेई को अतिरिक्त मुख्य सचिव वस्त्र वाणिज्य एवं उद्योग का पदभार दिया गया है। अरुण कुमार सिंह प्रधान सचिव वस्त्र वाणिज्य एवं उद्योग को अब नया प्रधान सचिव कृषि वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग नियुक्त किया गया है।