मदरसे के पास डीजे बजाने के विवाद में चली दनादन गोलियां- पुलिस ने..
मामला बिगड़ते देख अमजद ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की।;
मेरठ। मदरसे के पास तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर बवाल खड़ा हो गया। दो पक्षों के बीच हुआ यह विवाद इस मुकाम तक पहुंचा कि आपस में फायरिंग की नौबत आ गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ कर मामला शांत कराया है।
महानगर के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के हुमायूं नगर में मदरसे के पास डीजे बजाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। महानगर के काजीपुर बिजली घर पर संविदा कर्मी के रूप में तैनात हुमायूं नगर के रहने वाले अमजद का कहना है कि बसंत पंचमी के मौके पर उसका पड़ोसी नाहिद तेज आवाज में डीजे बजाकर अपने दोस्तों के साथ डांस कर रहा था।
उसके बेटे अयान ने जब नाहिद को डीजे की आवाज कम करने को कहा तो इसी बात पर नाहिद ने उसके साथ मारपीट कर दी। अयान ने फोन के माध्यम से अपने पिता अमजद को मामले की जानकारी दी।
मौके पर पहुंचे अमजद ने डीजे बजाकर डांस कर रहे नाहिद और उसके दोस्तों को रोका तो आरोप है कि उन्होंने मारपीट करते हुए कई राउंड फायरिंग कर दी। मामला बिगड़ते देख अमजद ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए दोनों पक्षों से बातचीत कर उन्हें समझा बुझाकर शांत किया। सीओ कोतवाली आशुतोष का कहना है कि दो पक्षों में विवाद की शिकायत मिली है इसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है।