कश्मीरी पंडितों की दुकानों पर बुलडोजर- हुआ जमकर बवाल- बैकफुट पर....
उन्होंने कहा है कि जल्दी ही कश्मीरी पंडित परिवारों को सरकार की ओर से नई दुकान दी जाएगी।
जम्मू। कश्मीरी पंडितों को घाटी से खदेड़ने को लेकर देशभर में मचे हंगामे के बीच जम्मू में कश्मीरी पंडितों की दुकानों पर बुलडोजर चलाने से स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया है। सड़क पर उतरकर बवाल काटने वाले लोगों के सामने झुके प्रशासन के कमिश्नर ने मौके पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया और कहा कि पीड़ितों की मदद की जाएगी।
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की सरकार कश्मीरी पंडितों के खिलाफ की गई कार्यवाही को लेकर पब्लिक के गुस्से के घेरे में आ गई। तीन दशक पहले घाटी से विस्थापित होकर जम्मू पहुंचे छोटे-मोटे काम करने वाले कश्मीरी पंडितों की दुकानों पर जब प्रशासन की ओर से बुलडोजर चलाया गया तो स्थानीय लोगों ने इसके विरोध में सड़क पर उतरते हुए जोरदार प्रदर्शन किया है।
प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच पहुंचे रिलीफ कमिश्नर अरविंद करवानी ने कहा कि हमने हालातों का जायजा लिया है और पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी।
उन्होंने कहा है कि जल्दी ही कश्मीरी पंडित परिवारों को सरकार की ओर से नई दुकान दी जाएगी। बैक फुट पर आए कमिश्नर ने कहा है कि यह दुकान जम्मू विकास प्राधिकरण की जमीन पर बनी हुई थी। यहां पर शॉपिंग कांप्लेक्स बनाने के लिए निगम की ओर से टेंडर जारी किए गए हैं और जल्दी ही यहां पर 10 दुकानें बनाई जाएंगे और इन दुकानों को कश्मीरी पंडित परिवारों को दिया जाएगा।