बहराइच में बुलडोजर एक्शन- हाईकोर्ट में टली सुनवाई - अब 27....
इसके बाद अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 27 नवंबर की तारीख निर्धारित की है।
लखनऊ। बहराइच में हुई हिंसा की घटना के बाद जारी किए गए ध्वस्तीकरण के नोटिस से संबंधित जनहित याचिका की सुनवाई को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आगामी 27 नवंबर तक के लिए टाल दिया है। इस दौरान राज्य सरकार की ओर से मामले को लेकर काउंटर हलफनामा दाखिल किया गया है।
सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने बहराइच में प्रशासन की ओर से जारी किए गए ध्वस्तीकरण के नोटिस से संबंधित मामले को लेकर दायर की गई जनहित याचिका की सुनवाई को 27 नवंबर तक के लिए टाल दिया है।
याचिकाकर्ता ने अपनी ओर से रिमाइंडर हलफनामा दाखिल करने का दावा किया है। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से ध्वस्तीकरण के मामले को लेकर काउंटर हलफनामा दाखिल किया गया है।
हालांकि याचिकाकर्ता का रिमाइंडर हलफनामा अदालत के रिकॉर्ड में उपलब्ध नहीं था। इस पर अदालत ने अपने दफ्तर को निर्देश देते हुए कहा है की याचिकाकर्ता की ओर से दाखिल किए गए रिवाइंडर हलफनामे को रिकॉर्ड पर लाया जाए। इसके बाद अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 27 नवंबर की तारीख निर्धारित की है।