ट्रेन पलटाने की साजिश के बाद बुलडोजर एक्शन- गिराए गए 50 से अधिक
प्रशासन की इस बुलडोजर कार्यवाही से अब अवैध कब्जा करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
कानपुर। साबरमती रेल हादसे के बाद कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश के बाद बुलडोजर एक्शन के अंतर्गत ट्रैक किनारे बनी अवैध बस्तियों पर जेसीबी चलाई गई। इस दौरान कच्चे पक्के आधा सैकड़ा से अधिक अवैध कब्जे ढहाकर ध्वस्त किए गए हैं। बुलडोजर एक्शन से अब इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
कानपुर जनपद में पिछले दिनों हुए साबरमती रेल हादसे के उपरांत कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश के मामलों की जांच के लिए बीते दिन पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, प्रयागराज मंडल के डीआरएम हिमांशु बरौनी द्वारा ट्रैक की सुरक्षा एवं ट्रैक किनारे हुए अवैध कब्जा को लेकर किए गए निरीक्षण के बाद एक्शन में आए प्रशासन ने ट्रैक किनारे स्थापित की गई अवैध बस्तियों व अन्य कब्जों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेसीबी चलाई।
अधिकारियों के निरीक्षण के 24 घंटे के भीतर ही सेंट्रल स्टेशन के सिटी साइड गेट नंबर 4 के सामने रेल बाजार और फैथफुल गंज बाजार को जाने वाली सड़क के फुटपाथों पर किए गए कब्जे ऊपर बुलडोजर कार्यवाही की गई।
इस दौरान बुलडोजर कार्यवाही के अंतर्गत कच्चे पक्के 50 से भी अधिक अवैध कब्जे जमींदोज किए गए। प्रशासन की इस बुलडोजर कार्यवाही से अब अवैध कब्जा करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।