चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का पक्ष लेने पर बीटेक स्टूडेंट का मर्डर

दोस्तों ने जब उसे बचाने की कोशिश की तो आरोपियों द्वारा उनके साथ भी मारपीट की गई।;

Update: 2025-03-10 07:50 GMT

आगरा। चैंपियंस ट्रॉफी- 2025 के दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का पक्ष लेने पर बीटेक के स्टूडेंट की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई है। मर्डर की इस वारदात को लेकर पुलिस दौड़ धूप करते हुए फरार हुए हमलावरों की तलाश कर रही है।

ताज नगरी आगरा के आवास विकास सेक्टर-7 सिकंदरा में रहने वाला बीटेक का स्टूडेंट 24 वर्षीय सिद्धांत रविवार को अपने दोस्त शुभम गुप्ता, अपर्णा, सिद्धार्थ और पुष्पांजलि के साथ भारत एवं न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे चैंपियनशिप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले को जेसीबी चौराहे पर मोबाइल पर देख रहा था।

इसी दौरान बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन लड़कों ने पूछा कि यहां पर क्यों खड़े हो? इसके बाद उन्होंने मैच देख रहे सिद्धांत और उसके दोस्तों से पैसे मांगे। मना करने पर आरोपियों ने भारतीय टीम को लेकर कोई गलत कमेंट कर दिया।

सिद्धांत ने जब इसका विरोध किया तो बुरी तरह से भड़क उठे आरोपियों ने चाकू निकालकर सिद्धांत पर अटैक कर दिया। हमलावरों द्वारा चाकू के पांच- छह प्रहार सिद्धांत के पेट पर किए गए, जिसके चलते वह लहूलुहान हो गया।

दोस्तों ने जब उसे बचाने की कोशिश की तो आरोपियों द्वारा उनके साथ भी मारपीट की गई। मदद के लिए शोर मचाए जाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। दोस्तों की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस सिद्धांत को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसीपी हरी पर्वत आदित्य सिंह ने बताया है कि बीटेक कर रहे सिद्धांत और उसके दोस्तों का भारतीय टीम के खिलाफ किए गए कमेंट को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें हमलावरों ने स्टूडेंट की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया है कि आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।Full View

Tags:    

Similar News