उपचुनाव से दूर भागने वाली बसपा अन्य दलों का कबाड़ा करने को..

भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस एवं समाजवादी पार्टी का एजेंट बताते हुए कहा है कि इस बार उनकी पार्टी उपचुनाव भी लड़ेगी।

Update: 2024-06-24 11:07 GMT

लखनऊ। आमतौर पर उपचुनाव से दूर भगाने वाली बहुजन समाज पार्टी संसद में जीरो होने के बाद इस मर्तबा विधानसभा के उपचुनाव में भी ताल ठोकने के लिए उतरेगी। अन्य दलों का समीकरण खराब करने के लिए उपचुनाव के मैदान में उतरने वाली बसपा हाई कमान ने उम्मीदवारों के नाम का पैनल तैयार करने का आदेश दिया है।

लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत सांसद चुने गए विधायकों की सीटें खाली होने के बाद उन विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में इस बार बहुजन समाज पार्टी का हाथी भी इधर से उधर डोलता हुआ दिखाई देगा।

क्योंकि आमतौर पर छोटे-बड़े उपचुनाव से दूर भागने वाली बहुजन समाज पार्टी ने इस बार उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस एवं समाजवादी पार्टी का एजेंट बताते हुए कहा है कि इस बार उनकी पार्टी उपचुनाव भी लड़ेगी।

पार्टी सुप्रीमो के इस निर्णय के बाद राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों को हाई कमान की ओर से दिए गए निर्देशों में कहा गया है कि वह अभी से यूपी में होने वाले उपचुनाव की तैयारी में जुट जाए।

उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वह उम्मीदवारों के चयन के लिए नाम का पैनल अभी से तैयार करना आरंभ कर दें, जिससे समय रहते अच्छे एवं योग्य उम्मीदवार को उपचुनाव में उतर जा सके।Full View

Tags:    

Similar News