विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बसपा प्रभारी ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान

बसपा नेता ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू करते हुए नगर के आला नेताओं के घर पहुंचकर मतदाताओं के साथ जनसंपर्क किया।

Update: 2021-07-12 08:36 GMT

मुजफ्फरनगर। खतौली विधान सभा क्षेत्र के प्रभारी बनाए गए बसपा नेता माजिद सिद्दीकी ने वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू करते हुए नगर के कई आला नेताओं के घर पहुंचकर मतदाताओं के साथ जनसंपर्क किया। इस दौरान मिले अपार प्यार को देखकर बसपा प्रभारी गदगद हो उठे।


बहुजन समाज पार्टी के खतौली विधानसभा प्रभारी माजिद सिद्दीकी ने अपने सहयोगियों के साथ खतौली पहुंचकर पूर्व पालिका चेयरमैन हाजी शाहनवाज उर्फ लालू तथा हाजी शराफत के आवास पर पहुंचकर उनकी कुशल क्षेम पूछी। इस दौरान जमा हुए लोगों को माजिद सिद्दीकी ने बसपा की नीतियों व कार्यक्रमों के अलावा चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र विकास की अपनी योजनाओं से अवगत कराया।


उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी सर्व समाज की पार्टी है जो समाज के सभी वर्गों के हितों के लिए लगातार संघर्ष करते हुए सरकार आने पर उनकी दशा और दिशा बदलने का काम करती रही है। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा के लिए जन समर्थन मांगा। मौके पर जमा हुए लोगों ने बसपा प्रभारी माजिद सिद्दीक सिद्दीकी का गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में समर्थन का भरोसा दिलाया।


इसके बाद बसपा प्रभारी बांके भाइर्, हाजी लाइक, फईम सिद्दीकी, मास्टर असलम और सभासद आस मोहम्मद आदि के घरों पर भी पहुंचे। जहां मौजूद गणमान्य व्यक्तियों ने माजिद सिद्दीकी का माल्यार्पण करते हुए गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान जगह-जगह पर नागरिकों द्वारा माजिद सिद्दीकी को सूक्ष्म जलपान कराते हुए मिष्ठान भी खिलाया गया। जगह जगह हुए स्वागत और मिले जनसमर्थन से बसपा प्रभारी अभिभूत हो उठे और उन्होंने सभी गणमान्य व्यक्तियों का दिल से आभार व्यक्त किया।

Tags:    

Similar News