अस्पताल में मरीज के परिजनों से दलाल रिश्वत लेते गिरफ्तार
इलाज करवाने आए मरीज के परिजनों से दलाल रिश्वत लेते गिरफ्तार ।
जोधपुर । राजस्थान के जोधपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज करवाने आए मरीज के परिजनों से आज डाक्टरों के नाम से एक दलाल को चार हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि बाड़मेर जिले सेड़वा गांव निवासी गुणेशराम ने शिकायत दर्ज कराई कि मेरे एक रिश्तेदार मांगीलाल मथुरादास माथुर अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग में 19 जुलाई को भर्ती कराया गया। उसके सिर का ऑपरेशन होना है। ऑपरेशन कराने के लिए दलाल बिलाड़ा तहसील निवासी सुनील विश्नोई चार हजार रुपए की मांग कर रहा है। दलाल ने बताया कि राशि वो न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉ. सुनील गर्ग एवं डॉ. शरद थानवी के लिए ले रहा है।
शिकायत का सत्यापन करवाने के बाद आज गुणेशाराम को चार हजार रुपए के साथ दलाल सुनील के पास भेजा गया। दलाल सुनिल द्वारा पीड़ित से चार हजार रूपये लेते ही पहले से तैयार ब्यूरो टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो टीम दोनों डॉक्टरों की भूमिका के बारे में पता लगाया जा रहा हैं।
वार्ता