बदरीनाथ हाईवे पर फिर टूटा पहाड़- मलबे से बंद हुआ हाईवे- यात्री फंसे
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 7 एक बार फिर से पहाड़ टूट कर गिर जाने से छिनका में अवरुद्ध हो गया है।
चमोली। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 7 एक बार फिर से पहाड़ टूट कर गिर जाने से छिनका में अवरुद्ध हो गया है। टूटकर गिरे पहाड़ के मलबे से हाईवे बंद हो जाने पर सक्रिय हुए एनएचआईडीसीएल द्वारा दो मशीनों की माध्यम से मलबे को साफ करने का काम शुरू किया गया। तकरीबन 3 घंटे की निरंतर मशक्कत के बाद हाईवे से मलबा हटाया जा सका। तकरीबन 3 घंटे तक यात्री दोनों तरफ फंसे रहकर रास्ता खुलने का इंतजार करते रहे।
शनिवार को बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-07 पर एक बार फिर से लैंडस्लाइड होने से रास्ता बंद हो गया है। अचानक से गिरे पहाड़ का मलबा जब हाईवे पर आकर गिरा तो रास्ता अवरुद्ध हो गया, जिससे दोनों तरफ यात्री फंस गए।
सुरक्षा के लिहाज से बद्रीनाथ एवं हेमकुंड आने जाने वाले तीर्थ यात्रियों को तुरंत बैरियर लगाकर सुरक्षा के लिहाज से बरही एवं चमोली में पुलिस द्वारा रोका गया, ताकि मार्ग खुलने पर मौके पर जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हो सके। एनएचआईडीसीएल द्वारा मलबा गिरने की जानकारी मिलते ही दो मशीनों की मदद से मार्ग को खोलने का काम शुरू किया गया। तकरीबन 3 घंटे की लगातार मशक्कत के बाद मलबा हटाने में कामयाबी हासिल हुई जिसके चलते हाईवे खुलने पर दोनों तरफ फंसे यात्रियों ने राहत की सांस ली।
उल्लेखनीय है कि बीते दिन भी चमोली के छिनका में बद्रीनाथ हाईवे पहाड़ी से बोल्डर एवं मलबा आ जाने की वजह से पूरे दिन हाईवे बाधित रहा था, जिससे हजारों की संख्या में तीर्थयात्री एवं टूरिस्ट हाईवे पर ही फंसे रहे थे। मार्ग खुलने तक तीर्थ यात्रियों ने सड़क पर ही अपनी रात गुजारी थी।