टूटा शराब का कहर- दारु पीने से चार दोस्तों की मौत- एक गंभीर
पुलिस ने चारों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पानीपत। कच्ची शराब पीने के बाद 4 लोगों की मौत होने से अब लोगों में दहशत पसर गई है। पुलिस ने चारों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
सोनीपत जिले के गोहाना थाना क्षेत्र के गांव शामडी के रहने वाले 41 वर्षीय सुरेंद्र, 38 वर्षीय सुनील, 37 वर्षीय अजय, बंटी तथा एक अन्य ने पानीपत में एक साथ बैठकर जाम से जाम टकराते हुए शराब का सेवन किया था।
मृतकों में शामिल चौथा व्यक्ति बोडशाम का रहने वाला अजय का रिश्तेदार था। शराब पीने के बाद पांचों घर पहुंच कर सो गए। रात को जब उन्हें उल्टी दस्त की बीमारी हुई तो मंगलवार की सवेरे सुरेंद्र, सुनील, अजय और उसका रिश्तेदार गांव वालों को मरे हुए मिले। उस समय बंटी की हालत गंभीर थी। जिसे तुरंत मेडिकल कॉलेज में ले जाकर भर्ती कराया गया। शराब पीने से एक साथ चार लोगों की मौत होने से गांव में अब मरघटी सन्नाटा पसरा हुआ है। सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। छानबीन में सामने आया है कि ग्रामीणों ने कच्ची शराब का सेवन किया था। शराब पीने के लिए वह दारू कहां से लेकर आए थे पुलिस द्वारा अब इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।