पहलवानों के धरने से झल्लाये बृजभूषण के बिगड़े बोल- बोले क्या मैं..
महिला के यौन शोषण के आरोप को लेकर चल रहे धरने से बुरी तरह से झल्लाए भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के आज बोल बिगड़े
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोप को लेकर चल रहे धरने से बुरी तरह से झल्लाए अखिल भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के आज बोल बिगड़ गए और उन्होंने कहा कि क्या मैं शिलाजीत से बनी रोटियां खाता हूं?
सोमवार को एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए अखिल भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष एवं बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि पहले कहा जा रहा था कि मैंने 100 लोगों के साथ यौन शोषण किया है। फिर कहा जाने लगा है कि यौन शोषण का काम 1000 लोगों के साथ किया गया है। उन्होंने सवालियां लहजे में कहा कि क्या मैं शिलाजीत से बनी रोटियां खाता हूं?
बृजभूषण शरण सिंह ने आरोप लगाया है कि राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रही महिला पहलवान राजनीति से प्रेरित होकर उनका विरोध कर रही है। बृजभूषण सिंह ने आज एक बार फिर से इस्तीफे की बात दोहराई है जबकि इससे पहले बृजभूषण शरण सिंह ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने से साफ तौर से इंकार कर दिया था। उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली महिला पहलवान जंतर मंतर पर धरना देते हुए मांग कर रही है कि सरकार अखिल भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करने वाले निगरानी पैनल के निष्कर्षों को सार्वजनिक करें।