बृजभूषण के बेटे को टिकट पर रार- RLD राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा

बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण को टिकट दिए जाने के विरोध में इस्तीफा दे दिया है।

Update: 2024-05-03 05:32 GMT

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी की ओर से वर्ष 2024 के अंतर्गत महिला पहलवानों के यौन शोषण से जुड़े आरोपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट दिए जाने को लेकर एनडीए गठबंधन में रार शुरू हो गई है। महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों से घिरे बीजेपी सांसद के बेटे को टिकट दिए जाने के विरोध में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने इस्तीफा दे दिया है।

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की केसरगंज लोकसभा सीट से भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण को टिकट दिए जाने को लेकर बवाल शुरू हो गया है। एनडीए गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित जाखड़ ने बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण को टिकट दिए जाने के विरोध में इस्तीफा दे दिया है।

शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आरएलडी को बड़ा झटका देने वाले राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित जाखड़ का कहना है कि महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों से घिरे पिता के बेटे टिकट देकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा उसके बेटे को राजनीति में स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण को भारतीय जनता पार्टी द्वारा टिकट दिए जाने को बेटियों की अस्मिता से खिलवाड़ करना बताया है। पार्टी की सभी जिम्मेदारियां से इस्तीफा देने वाले रोहित जाखड़ का कहना है कि जो अपनी कौम का नहीं है, वह व्यक्ति किसी काम का नहीं है।

Tags:    

Similar News