पैसे के लेनदेन में चले ईंट-पत्थर- मुकदमा दर्ज
कोतवाली क्षेत्र के मरौंदा सूचित गांव में पैसे के लेन देन को लेकर दो पक्षों में विवाद के दौरान ईंट पत्थर और लाठी डंडे चल गए।
सफीपुर। कोतवाली क्षेत्र के मरौंदा सूचित गांव में पैसे के लेन देन को लेकर दो पक्षों में विवाद के दौरान ईंट पत्थर और लाठी डंडे चल गए।
इस दौरान एक पक्ष से चोटहिल मुकेश पुत्र तेज्जा ने बताया कि उसने गांव के ही राकेश पुत्र कल्लू से कोरोना काल में करीब 15 किलो गेहूं लिए थे। जिसके बाद राकेश के ही खेत में मजदूरी कर उसकी कीमत अदा कर दी थी, लेकिन सोमवार को गांव की एक दुकान पर राकेश उसकी पत्नी और साले ने बुलाकर उधार लिए गए अनाज के पैसे मांगे। जब उसने मजदूरी करके उसकी कीमत अदा करने बात कही तो उक्त ने पीट कर लहूलुहान कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष से घायल राकेश ने बताया है की बीते लगभग 4 माह पूर्व मुकेश उससे एक क्विंटल गेहूं उधार लिए थे। जब उससे पैसे मांगे तो मुकेश मारपीट पर अमादा हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में से एक- एक लोग चोटिल हो गए। कोतवाल प्रभारी हरिकेशराय ने बताया दोनों ओर से मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।