शहीद पथ के पास भारतीय नौ सेना का शौर्य संग्रहालय होगा स्थापित- मंत्री

लखनऊ में शहीद पथ के पास भारतीय नौ सेना का शौर्य संग्रहालय स्थापित किया जायेगा।;

Update: 2023-09-11 16:30 GMT

लखनऊ। लखनऊ में शहीद पथ के पास भारतीय नौ सेना का शौर्य संग्रहालय स्थापित किया जायेगा। इस महीने इसका आधारशिला रखे जाने की संभावना है। भारतीय नौ सेना के रिटायर युद्धपोत आईएनएस गोमती पर स्थापित मिशाइल, टारपीडो व कैनन समेत अन्य उपकरणों को भी इस संग्रहालय में प्रदर्शित किया जायेगा।

यह जानकारी आज यहां प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि राजधानी में स्थापित नौ सेना का शौर्य संग्रहालय युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि मुम्बई से स्थल मार्ग से आईएनएस गोमती की सभी पार्ट लखनऊ लाये जायेंगे।

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इसके अलावा लखनऊ में एडवेंचर व वाटर स्पोर्ट्स रिजार्ट की स्थापना की जा रही है। यह वेलनेस, एडवेंचर और वाटर स्पोर्ट्स रिजार्ट नवम्बर में शुरू हो जायेगा। इटौजा से माल रोड पर बहरौरा गॉव में 27 एकड़ में इसका निर्माण किया जा रहा है। पर्यटन विभाग के साथ कम्पनी का एमओयू पहले ही निष्पादित हो चुका है। अब विभाग ने कम्पनी का पंजीकरण भी कर लिया है।

Full View

Tags:    

Similar News