नूंह में ब्रजमंडल यात्रा- बाजार एवं इंटरनेट बंद- मुसलमानों ने बरसाए फूल

यात्रा को दोनों तरफ से पुलिस ने सुरक्षा कवच देते हुए अपने घेरे में ले रखा है।

Update: 2024-07-22 06:08 GMT

नूंह। श्रावण मास की शुरुआत के मौके पर निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। नलहडेश्वर मंदिर पहुंची कलश यात्रा में शामिल महिलाएं शिव की भक्ति में लीन होकर आगे बढ़ रही है। ब्रजमंडल यात्रा के तिरंगा चौक पर पहुंचते ही मुसलमानों द्वारा फूल वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया है।

सोमवार को हरियाणा के नूंह में पिछले साल हुई हिंसा के बाद आज फिर पांडव कालीन शिव मंदिरों में ब्रजमंडल यात्रा उत्साह के साथ निकल जा रही है। नल्हड़ेश्वर मंदिर में जलाभिषेक करने से फिरोजपुर झिरका के झिरकेश्वर मंदिर के लिए आरंभ हुई ब्रजमंडल यात्रा में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं का भारी हुजूम उमड पाड़ा है।

तकरीबन 80 किलोमीटर लंबी यात्रा को पूरी करने के लिए प्रशासन की ओर से 5 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। हिंसा की आशंका को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से की गई तैयारियों के अंतर्गत आज सोमवार शाम 6:00 बजे तक के लिए जिले में इंटरनेट पर पाबंदी लगाई गई है।


2000 पुलिस कर्मियों की तैनाती करने के अलावा अरावली की पहाड़ियों की ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जा रही है। यात्रा को दोनों तरफ से पुलिस ने सुरक्षा कवच देते हुए अपने घेरे में ले रखा है।

ब्रजमंडल यात्रा में पिछले साल हुई हिंसा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने फिलहाल पूरे बाजार को बंद कर रखा है, जिससे यात्रा में किसी तरह का कोई खलल नहीं पड़े। उधर ब्रजमंडल यात्रा में शामिल हुए लोगों का मुस्लिम समुदाय की तरफ से जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है। पिछले साल हिंसा का मुख्य केंद्र बने तिरंगा चौक पर खेड़ली गांव के मुसलमानों द्वारा यात्रियों का स्वागत करते हुए कलश यात्रा पर फूल बरसाए जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News