गेंदबाज शमी का अब मैदान से बाहर जलवा- एक्सीडेंट में की घायलों की मदद
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मोहम्मद शमी के इस वीडियो को अभी तक 5 लाख से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
नैनीताल। गाड़ी में सवार होकर पहाड़ की वादियों की सैर करते हुए जा रहे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अब मैदान के बाहर अपनी इंसानियत का जलवा बिखेरते हुए कार एक्सीडेंट में घायल हुए लोगों की मदद का कारनामा किया है। एक वीडियो शेयर करते हुए भारतीय तेज गेंदबाज ने लिखा है कि वह बहुत भाग्यशाली है कि भगवान ने एक्सीडेंट में घायल हुए लोगों को दूसरी जिंदगी दी है।
रविवार को सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अमरोहा एक्सप्रेस यानी मोहम्मद शमी का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें मोहम्मद शमी एक्सीडेंट में घायल हुए लोगों की मदद करते हुए नजर आ रहे हैं।
भारतीय तेज गेंदबाज के आसपास घटना के समय कई अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मोहम्मद शमी के इस वीडियो को अभी तक 5 लाख से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
शमी की पोस्ट के बाद लोग उनके समुचित प्रयासों की जमकर सराहना कर रहे हैं। दरअसल मोहम्मद शमी अपनी गाड़ी में सवार होकर नैनीताल के रास्ते जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में सामने से आ रही एक गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
इस हादसे को देखते ही मोहम्मद शमी ने तुरंत अपनी गाड़ी रोकी और उसे उतारकर सीधे दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी के पास पहुंचे। उन्होंने तुरंत मदद शुरू करते हुए कार में फंसे लोगों को बाहर निकलना शुरू कर दिया। इसी दौरान अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज की मदद करते हुए गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।