मदरसे में बम ब्लास्ट- मौलाना ने की फेंकने की कोशिश तो हुआ ब्लास्ट

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव मंगल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

Update: 2024-05-16 10:20 GMT

पटना। मदरसे के भीतर हुए बम ब्लास्ट की चपेट में आकर मदरसे का मौलाना और एक स्टूडेंट गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। धमाके की आवाज को सुनकर आसपास के इलाके में बुरी तरह से हड़कंप मच गया‌। बम ब्लास्ट की चपेट में आकर जख्मी हुए मौलाना एवं स्टूडेंट को स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से दोनों को रेफर कर दिया गया है।

बृहस्पतिवार को छपरा के गड़खा थाना क्षेत्र के गांव मोती राजपुर में स्थित मदरसे के भीतर अचानक हुए ब्लास्ट से हुए धमाके की आवाज को सुनकर आसपास के लोग बुरी तरह से दहल गए।

धमाके की गूंज सुनते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। इस हादसे में जख्मी हुए मौलाना की पहचान इमामुद्दीन और स्टूडेंट की पहचान 15 वर्षीय नूर आलम के रूप में की गई है। जानकारी मिल रही है कि मदरसे में रहकर पढ़ाई कर रहे नूर आलम ने बिल्डिंग के पीछे गेंद जैसा दिखाई दे रहे बम को हाथ में उठा लिया और वह उसे लेकर मदरसे में पहुंच गया।

स्टूडेंट के हाथ में बम देखते ही मौलाना उसे अपने हाथ में लेकर फेंकने लगे, लेकिन इसी दौरान नूर आलम का पैर बम के ऊपर पड़ गया, जिससे नूर आलम के पैर एवं मौलाना का हाथ फट गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव मंगल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया है कि प्रथम दृष्टया बम ब्लास्ट पटाखा फैक्ट्री का प्रतीत हो रहा है। इसमें दो लोगों के जख्मी होने की सूचना मिली है।

Tags:    

Similar News