तेज धमाके के साथ फैक्ट्री में फटा बॉयलर- 2 मजदूरों की मौत 1 गंभीर

केमिकल फैक्ट्री के भीतर लगा बॉयलर तेज धमाके के साथ फटकर टुकड़ों में तब्दील हो गया, दो मजदूरों की मौत हो गई है।

Update: 2023-07-27 07:06 GMT

मुजफ्फरनगर। केमिकल फैक्ट्री के भीतर लगा बॉयलर तेज धमाके के साथ फटकर टुकड़ों में तब्दील हो गया। जिसकी चपेट में आकर फैक्ट्री में काम कर रहे दो मजदूरों की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल हुए एक अन्य मजदूर को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। बृहस्पतिवार को थाना नई मंडी क्षेत्र के गांव मखियाली में स्थित बजरंग एलम फैक्ट्री में केमिकल निर्माण के दौरान तेज धमाके के साथ बॉयलर फटकर टुकड़ों में तब्दील हो गया।

इस हादसे में फैक्ट्री में काम कर रहे भोपा थाना क्षेत्र के गांव कसौली निवासी 42 वर्षीय अली नवाज पुत्र सैदा हसन एवं संभल जनपद के चंदौसी के रहने वाले 55 वर्षीय मजदूर रामबोहरन की मौत हो गई। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए कसौली के रहने वाले 60 वर्षीय जयपाल पुत्र प्रभु को आनन-फानन के भीतर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में ले जाकर इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद मजदूर को गंभीर हालत के चलते मेरठ के लिए रेफर कर दिया।


जिला अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि केमिकल की चपेट में आया जयपाल बुरी तरह से झुलस गया है, जिसके चलते उसकी हालत गंभीर है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम सदर परमानंद झा एवं सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू की। बॉयलर फटने के दौरान हुए धमाके से अभी तक लोगों में दहशत फैली हुई है।Full View

Tags:    

Similar News