गन्ना भुगतान नहीं होने से उबाल- चीनी मिल के दफ्तर में जड़ा ताला

गन्ना भुगतान नहीं होने से परेशान किसानों के जरूरी काम का लटके पड़े हैं।

Update: 2023-10-08 11:25 GMT

मेरठ। शुगर मिल द्वारा आपूर्ति किए गए गन्ने का भुगतान नहीं होने से परेशान किसानों ने चीनी मिल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए मिल के जनरल दफ्तर पर ताला जड़ दिया है। इस दौरान किसानों द्वारा की गई नारेबाजी से परिसर गुंजायमान हो गया।

रविवार को सरधना क्षेत्र के किसान पूठ स्थित बजाज चीनी मिल के जोनल दफ्तर पर पहुंचे और अभी तक गन्ना भुगतान नहीं किए जाने के विरोध में चीनी मिल प्रबंधन के खिलाफ वहां पर जोरदार नारेबाजी की। गन्ना भुगतान नहीं होने से परेशान किसानों ने शुगर मिल के जोनल दफ्तर पर ताला जड़ दिया।


प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया है कि उन्होंने बजाज शुगर मिल किनौनी तथा सिंभावली शुगर मिल को पिछले साल गन्ने की आपूर्ति की थी। लेकिन अभी तक दोनों ही चीनी मिलों ने किसानों को आपूर्ति किये गये गन्ने का महज 40 फीसदी ही भुगतान किया है। जबकि अगला पराई सत्र अक्टूबर महीने के अंत में शुरू होने जा रहा है।

गन्ना भुगतान नहीं होने से परेशान किसानों के जरूरी काम का लटके पड़े हैं। ब्याजखोरों से पैसा लेकर किसानों को अपनी आजीविका आगे बढ़ानी पड़ रही है। किसान अनेकों बार गन्ने के भुगतान की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। लेकिन मिल प्रबंधन के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है।

Full View

Tags:    

Similar News