भूस्खलन में लापता हुए बीस व्यक्तियों में से एक का शव बरामद
गौरीकुंड भूस्खलन के कारण लापता हुए 20 लोगों की तलाश में चलाये जा रहे अभियान मे गुरुवार को एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है।;
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बीते तीन अगस्त को गौरीकुंड डाटपुलिया के समीप भारी भूस्खलन के कारण लापता हुए 20 लोगों की तलाश के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने आज यहां बताया कि मृतक का नाम वीर बहादुर है। उसकी पहचान जेब में मिले आधार कार्ड के जरिए की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
उन्होंने बताया कि रेस्क्यू टीम में डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस, प्रशासन की टीम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस थाना चौकियों एवं फायर सर्विस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में तलाश अभियान चलाया जा रहा है।