BMW कांड- CM व डिप्टी CM पर भड़के लोग- बोले पब्लिक इनके लिए कचरा
आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर ढिलाई बरती गई है, उसके चलते आरोपी को अदालत से जल्दी ही जमानत भी मिल जाएगी।
मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी के नेता के बेटे द्वारा बीएमडब्ल्यू गाड़ी से अंजाम दिए गए हिट एंड रन केस के मामले में पीड़ित ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि राज्य के मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम के लिए पब्लिक एक तरह से कचरा है। इस मामले में जिस तरह से आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर ढिलाई बरती गई है, उसके चलते आरोपी को अदालत से जल्दी ही जमानत भी मिल जाएगी। बाद में कछुआ गति से मामला चलता रहेगा। क्योंकि पीड़ित एक गरीब आदमी है।
बुधवार को महाराष्ट्र में एक के बाद एक अंजाम दिए जा रहे हिट एंड रन के केस के मामले को लेकर बीएमडब्ल्यू की टक्कर से पत्नी को खोने वाले प्रदीप ने राज्य सरकार के मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी चीफ मिनिस्टर पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि टक्कर मारने वाली बीएमडब्ल्यू को चलाने वाला मिहिर शाह एकनाथ शिंदे की शिवसेना के नेता राजेश शाह का बेटा है। जिसके चलते सरकार और प्रशासन की ओर से आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार ढिलाई बरती गई है।
बीएमडब्ल्यू कार से अंजाम दिए गए हिट एंड रन के मामले में अपनी पत्नी कावेरी नखवा को खोने वाले प्रदीप नखवा ने कहा है कि मेरे आगे बीएमडब्ल्यू में सवार शिवसेना शिंदे नेता का बेटा मेरी पत्नी को कार से घसीटता हुआ ले गया। लेकिन कोई भी वहां पर हमारी मदद के लिए आगे नहीं आया।
रोते हुए प्रदीप ने कहा है कि हम गरीब हैं, हमारी मदद के लिए कौन है? मंगलवार को बड़ी जद्दोजहद के बाद गिरफ्तार किए गए नेता के बेटे को आज जेल भेजा जाएगा। कल उसे अदालत में पेश करने के बाद कोर्ट से हत्या के आरोपी को जमानत भी मिल जाएगी। जिसके चलते जेल से आजाद हुए नेता के बेटे का मामला कछुआ गति से चलते हुए लंबा खिचता रहेगा।