पार्टी में खून खराबा- पूर्व सपा एमएलसी के ड्राइवर को मारी गोली

रिश्तेदार देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लभुआ कलां गांव का रहने वाला विजय यादव भी आया हुआ था।;

Update: 2025-03-01 04:49 GMT

आजमगढ़। चौकीदार के घर आयोजित किए गए पूजा अर्चना के कार्यक्रम के बाद डिनर के दौरान हुए विवाद में सपा के एमएलसी रहे नेता के ड्राइवर के ऊपर आरोपियों ने फायर झोंक दिया। लाइसेंसी असलहे से निकली गोली ड्राइवर के पैर में जाकर लगी। अफरा तफरी के बीच ड्राइवर को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

आजमगढ़ के मेहनगर थाना क्षेत्र के मनिहा के रहने वाले चौकीदार निर्मल यादव के घर पूजा अर्चना के बाद डिनर का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। देर रात आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निर्मल यादव का रिश्तेदार देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लभुआ कलां गांव का रहने वाला विजय यादव भी आया हुआ था।  

जिस समय सभी लोग एक जगह बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे तो इसी दौरान हंसी ठिठौली के बीच हुए विवाद में बात इस कदर बढ़ गई कि विजय ने लाइसेंसी असलाह निकाल लिया और गोली चला दी।

लाइसेंस हथियार से निकली गोली सपा के पूर्व विधान परिषद सदस्य कमला प्रसाद यादव के ड्राइवर संजय वर्मा के पैर में जा लगी। गोली चलने और उससे ड्राइवर के घायल होने से आयोजन में अफरा तफरी मच गई। गोली चलने की घटना के बाद आयोजन में शामिल होने के लिए आए लोग किसी कानूनी झमेले से बचने के लिए मौके से निकल गए।

गोली चलने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए संजय वर्मा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस घटना में शामिल आरोपी की तलाश कर रही है।Full View

Tags:    

Similar News