पटाखा बनाते समय हुआ ब्लास्ट- मलबें में तब्दील हुए पांच घर

पटाखा बनाते समय हुए विस्फोट की चपेट में आकर पांच घर मलबे में तब्दील हो गए हैं।

Update: 2023-09-25 06:46 GMT

सीतापुर। घर के भीतर बनाए जा रहे पटाखे एक बार फिर से जानलेवा बन गए हैं। पटाखा बनाते समय हुए विस्फोट की चपेट में आकर पांच घर मलबे में तब्दील हो गए हैं। मकान के जमीदोज होते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई है। फिलहाल किसी के घायल होने अथवा जान जाने की जानकारी नहीं मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में लग गई है।

सीतापुर के सदरपुर कस्बे में रहने वाला पुत्तन मनिहार पुत्र सददीक घनी आबादी के बीच बड़े चौराहे पर बने घर के भीतर पटाखे बनाने का काम करता है। बताया जा रहा है कि बगैर लाइसेंस के चोरी छिपे बारूद लाकर वह पटाखे एवं गोले बनाकर बेचने का काम करता है।

सोमवार की सवेरे तकरीबन 9.00 बजे पटाखा निर्माण करते समय पुत्तन के घर के भीतर जोरदार विस्फोट हो गया। विस्फोट के दौरान हुआ धमाका इतना तेज था कि पूरा सदरपुर कस्बा दहशत के मारे हिल गया। धमाके की चपेट में आकर पुत्तन का पूरा मकान मलबे के देर में तब्दील हो गया। पड़ोस में बनी जाने आलम पुत्र साबिर अली की दुकान, सद्दाम पुत्र साबिर की कपड़े की दुकान, सलमान पुत्र साबिर अली की जूते की दुकान इस विस्फोट की चपेट में आकर जमीदोज हो गई है।

विस्फोट की चपेट में आने से कल्लू की पत्नी फातिमा का मकान भी जमीन पर आ गिरा है। पुलिस के मुताबिक सदरपुर कस्बे में पटाखा बनाने का एक भी लाइसेंस विभाग की ओर से जारी नहीं किया गया है। इसके बावजूद कस्बे में पटाखे बनना पुलिस की कार्य शैली पर अनेक सवाल खड़े कर रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News