धमाके के साथ ट्रांसफार्मर में हुआ ब्लास्ट- चली गई 10 की जान- नदी..

बिजली आपूर्ति के लिए लगाए गए ट्रांसफार्मर में जोरदार धमाका हुआ, जिसकी चपेट में आकर 10 लोगों के मौत हो गई है।

Update: 2023-07-19 08:33 GMT

चमोली। इलाके में बिजली आपूर्ति के लिए लगाए गए ट्रांसफार्मर में जोरदार धमाका हुआ, जिसकी चपेट में आकर 10 लोगों के मौत हो गई है। घायल हुए कई अन्य लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अलकनंदा नदी के पास हुए ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट के बाद इलाके में करंट उतर आया था, जिससे लोग करंट की चपेट में आ गए।


बुधवार को उत्तराखंड के चमोली में हुए ट्रांसफार्मर में ब्लॉस्ट होने के हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया है कि अभी तक अलकनंदा नदी के किनारे रखे ट्रांसफार्मर में हुए ब्लास्ट की घटना में 10 लोगों की मौत होने की सूचना प्राप्त हुई है। मरने वालों में पीपलकोटी का एक आउटपोस्ट इंचार्ज भी शामिल है।

पुलिस के मुताबिक अलकनंदा नदी में बहकर आई एक डेड बॉडी किनारे पर पड़ी हुई थी जिसे देखने के लिए अनेक लोग वहां पर जमा हो गए थे। इसी दौरान ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हो गया और वह करंट की चपेट में आ गए। अन्य सूचनाओं में बताया जा रहा है कि नदी किनारे नमामि गंगे प्रोजेक्ट के अंतर्गत काम चल रहा था, जहां ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट होने से उतरे करंट की चपेट में आकर कई मजदूर घायल हो गए। फिलहाल मौके पर बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिए गए हैं।Full View

Tags:    

Similar News