कैफे के स्टीमर में ब्लास्ट से मचा हड़कंप- एक व्यक्ति की मौत- चार जख्मी

घायल हुए चार अन्य व्यक्तियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;

Update: 2025-02-08 08:06 GMT

कोच्चि। कैफे के भीतर इस्तेमाल किए जाने वाले स्टीमर में ब्लास्ट होने से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। ब्लास्ट की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घायल हुए चार अन्य व्यक्तियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

केरल के कोच्चि के पलारीवटटोम थाना क्षेत्र पुलिस इंस्पेक्टर रूपेश केआर ने बताया है कि शहर के कलूर स्थित ईदेली कैफे में इस्तेमाल किए जा रहे स्टीमर में हुए विस्फोट के धमाके की आवाज से आसपास के इलाके में बुरी तरह से दहशत पसर गई। धमाके की आवाज को सुनकर दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा की ब्लॉस्ट की चपेट में आकर कैफे में काम कर रहे पांच कर्मचारी घायल हो गए हैं।

मौके पर इकट्ठा हुए लोगों की सहायता से कैफे में काम करने वाले अन्य लोग सभी घायलों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले गए, जहां एक कर्मचारी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।

बाकी अन्य चार कर्मचारियों का अलग-अलग हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट चल रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जांच के बाद ही हम घटना के सही कारणों की स्थिति स्पष्ट कर सकते हैं।Full View

Tags:    

Similar News