पलटे फ्यूल टैंकर में ब्लास्ट- तेल चुरा रहे 147 लोगों की मौत

सड़क पर अनियंत्रित होकर पलटे फ्यूल टैंकर से तेल चुराने का लालच 147 लोगों की जान को ले गया है।

Update: 2024-10-17 06:21 GMT

नई दिल्ली। सड़क पर अनियंत्रित होकर पलटे फ्यूल टैंकर से तेल चुराने का लालच 147 लोगों की जान को ले गया है। पलटे फ्यूल टैंकर में ब्लास्ट होने से 94 लोगों की मौत हो गई है। 50 से ज्यादा लोगों को आग में झुलसने की वजह से ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बृहस्पतिवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक अफ्रीकी देश नाइजीरिया में मंगलवार की रात जगवा प्रांत में फ्यूल लेकर जा रहा टैंकर असंतुलित होने के बाद सड़क पर पलट गया था।

इलाके के लोगों को जैसे ही फ्यूल भरे टैंकर के सड़क पर पलटने का पता चला वैसे ही लोगों की भारी भीड़ पलटे टैंकर से तेल चुराने के लिए मौके पर उमड़ पड़ी। जिस समय लोग पलटे टैंकर से अपने बर्तनों में तेल भर रहे थे तभी फ्यूल टैंकर में आग लग गई और उसमें जोरदार ब्लास्ट हो गया।

इस घटना में 147 लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही है। 50 से भी ज्यादा लोगों को आग में झुलसने की वजह से घायल अवस्था में ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।Full View

Tags:    

Similar News