ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में ब्लास्ट- 5 लोगों की मौत- धमाके से गिरी छत

मलबे के नीचे तकरीबन दर्जन भर लोग दबे हैं, इनमें से दो लोगों को बचा लिया गया है।;

Update: 2025-01-24 07:14 GMT

अमरावती। ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुए धमाके की आवाज और कंपन से छत नीचे गिर गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही है। जेसीबी की मदद से धमाके से गिरी छत के मलबे को हटाया जा रहा है। एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है।

शुक्रवार को महाराष्ट्र के भंडारा स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट की चपेट में आकर पांच लोगों की मौत हो गई है। ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट इतना भयानक था कि धमाके की आवाज तकरीबन चार-पांच किलोमीटर दूर तक सुनी गई है।

धमाका होते ही आसमान में धुएं के बदले कई किलोमीटर दूर से ही दिखाई देने लगे। डिफेंस पीआरओ के मुताबिक धमाके की वजह से फैक्ट्री के एक हिस्से की छत भरभराकर नीचे गिर गई है। जेसीबी की मदद से छत के मलबे को हटाया जा रहा है।

जानकारी मिल रही है कि छत के मलबे के नीचे तकरीबन दर्जन भर लोग दबे हैं, इनमें से दो लोगों को बचा लिया गया है ।

कलेक्टर भंडारा संजय कोलते के मुताबिक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री जवाहर नगर भंडारा में हुए विस्फोट के बाद फायर ब्रिगेड एवं एंबुलेंस की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है जो रेस्क्यू ऑपरेशन को जारी रखे हुए हैं।Full View

Tags:    

Similar News