बारूद फैक्ट्री में ब्लॉस्ट -धमाके में पांच मजदूरों की मौत- 5 हुए जख्मी
पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाने में लगे हुए हैं।
नागपुर। बारूद कंपनी के भीतर ब्लास्ट हो जाने से हुए विस्फोट की चपेट में आकर पांच मजदूरों की मौत हो गई है। इस हादसे में जख्मी हुए पांच अन्य मजदूरों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बृहस्पतिवार को नागपुर के धामना स्थित चामुंडा बारूद कंपनी में हुए जोरदार ब्लास्ट के बाद धमाके की आवाज को सुनकर आसपास के लोग बुरी तरह से सहम गए हैं।
विस्फोट की चपेट में आकर पांच मजदूरों की मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से जख्मी हुए पांच मजदूरों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बारूद फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के मामले की जानकारी मिलते ही राज्य के गृहमंत्री रहे अनिल देशमुख मौके पर पहुंचे हैं और वह मरने वाले लोगों के परिजनों को सांत्वना देने में जुटे हुए हैं।
बारूद फैक्ट्री के भीतर हुए इस हादसे के पीछे के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाने में लगे हुए हैं।