नहाते समय गैस गीजर में ब्लास्ट- उड़े घर में लगे लोहे के खिड़की दरवाजे

गंभीर रूप से घायल हुए पिता पुत्र को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।;

Update: 2025-02-18 08:17 GMT

बाराबंकी। नहाते समय बाथरूम में लगे गैस गीजर में हुए ब्लास्ट की चपेट में आकर पिता और उनका पुत्र गंभीर रूप से झुलस गए हैं। ब्लास्ट इतना भयंकर था कि घर में लगे लोहे के खिड़कियां और दरवाजे भी उखड़ गए। धमाके की आवाज से पूरे गांव में दहशत फैल गई।

मंगलवार को बाराबंकी के बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के गांव ददरौली भवानीपुर में हुए भयंकर हादसे में बाथरूम के भीतर लगे गैस गीजर में जोरदार ब्लास्ट हो गया। धमाके की चपेट में आकर बाथरूम में नहा रहे पिता पुत्र गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गए हैं।

धमाका इतना भयंकर था कि घर में लगे लोहे के दरवाजे और खिड़कियां तक उखड़ गए। गैस गीजर में हुए ब्लास्ट के धमाके की आवाज को सुनकर पूरे गांव में दहशत पसर गई।

दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गंभीर रूप से घायल हुए पिता पुत्र को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।Full View

Tags:    

Similar News