चाय की दुकान में रखें सिलेंडर में ब्लास्ट- गेल की पाइप लाइन चपेट में आई

हाईवे स्थित चाय की दुकान में रखें सिलेंडर में हुए ब्लास्ट के बाद गेल की पाइप लाइन भी आग की चपेट में आ गई।

Update: 2023-11-01 08:27 GMT

मेरठ। हाईवे स्थित चाय की दुकान में रखें सिलेंडर में हुए ब्लास्ट के बाद गेल की पाइप लाइन भी आग की चपेट में आ गई। जिससे चारों तरफ हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई सूचना के बाद फायर फाइटर ने घटनास्थल पर पहुंचते हुए आग को काबू में कर बड़ा हादसा होने से बचा लिया।

परतापुर थाना क्षेत्र के हाईवे पर गेल कंपनी के गैस फिलिंग स्टेशन से तकरीबन 40 मीटर दूर पूरी रात खुलने वाली चाय की दुकान में रखें गैस सिलेंडर में मंगलवार की देर रात ब्लास्ट हो गया।

जिससे दुकान में आग लग गई। दुकान में लगी आग इतनी भयंकर थी कि वह तेजी से फैलते हुए गेल गैस की पाइप लाइन तक पहुंच गई। गैस पाइप लाइन में आग लगने से चारों तरफ हड़कंप मच गया।

आसपास रहने वाले लोगों को अपने मकान और दुकान पाइप लाइन में लगी आग की चपेट में आने का खतरा खड़ा हो गया। मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ-साथ डायल 112 पर पुलिस को इस बड़े मामले की जानकारी दी।

गेल गैस सर्विसेज को भी कॉल करते हुए इस हादसे से अवगत कराया गया‌ सायरन बजाती हुई पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां आग को काबू करने के प्रयास में जुट गई। इसी बीच गेल सर्विस की एमरजैंसी सर्विसेज भी मौके पर पहुंच गई। दोनों विभागों की ओर से किए गए सामूहिक प्रयासों के बाद चाय स्टॉल और पाइप लाइन में आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया है।

Full View

Tags:    

Similar News