पटाखा गोदाम में हुए ब्लास्ट- अंदर थे पति पत्नी व बच्चे- मची चीख पुकार

फायर ब्रिगेड की नो गाड़ियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया है।;

Update: 2025-02-13 12:30 GMT

बांसवाड़ा। पटाखा गोदाम में हुए ब्लास्ट से आग लग गई। थोड़ी-थोड़ी देर बाद हो रहे धमाकों की आवाज से आसपास के लोग बुरी तरह से सहम गए। हादसे के समय पति-पत्नी और बच्चे भी गोदाम के भीतर मौजूद थे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने गोदाम के भीतर लगी आग में फंसे दर्जन भर लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

बृहस्पतिवार को बांसवाड़ा शहर से जयपुर रोड पर स्थित रीको इंडस्ट्रियल एरिया में स्थापित किए गए पटाखा गोदाम में अचानक से लगी आग से थोड़ी-थोड़ी देर बाद धमाके होने लगे। जिनकी आवाज को सुनकर आसपास के लोग बुरी तरह से दहशत में आ गए।


धमाकों की आवाज को सुनकर आसपास के सैकड़ो लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। लोगों की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने जेसीबी की मदद से गोदाम की दीवार को तोड़कर और भीतर जाकर पाइप से आग बुझाने में जुट गए।

जिस समय गोदाम में लगी आग बुझने के कगार पर पहुंच गई थी इस दौरान एक बार फिर से जोरदार ब्लास्ट हुआ, जिसके चलते फायर ब्रिगेड का पूरा अमला बाहर की तरफ दौड़कर भाग निकला।

मिली जानकारी के अनुसार गोदाम के भीतर लेबर दंपति के अलावा उनके चार बच्चे भी मौजूद थे, जो हादसे के दौरान तुरंत सुरक्षित बाहर निकल गए।

फायर ब्रिगेड की नो गाड़ियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया है। इस हादसे में घायल हुए दर्जन भर लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। जिनमें दो की हालत चिंताजनक होना बताई जा रही है।Full View

Tags:    

Similar News