ब्लैक फंगस-वाइट फंगस के बाद अब येलो फंगस ने दी दस्तक

ब्लैक फंगस ने के नए मामलों ने सभी की चिंता और भी बड़ा दी है।

Update: 2021-05-24 09:35 GMT

गाजियाबाद। एक के बाद एक बीमारियां सामने आ रही है। कोरोना से अभी देश पूरी तरह से उभर नहीं पा रहा है। उसके बाद अब ब्लैक फंगस ने के नए मामलों ने सभी की चिंता और भी बड़ा दी है। देश के 13 राज्यो ने ब्लैक फंगस को अपने यहाँ महामारी घोषित कर दिया है।

देखने में आया है कि ब्लैक फंगस दिनों-दिन अपना कहर बरपा रहा है और निरंतर लोगो की जाने भी ले रहा है। अभी तक हम ब्लैक फंगस का ही सामना कर रहे थे। अब से कुछ दिन पूर्व वाइट फंगस की मामलों की शुरुआत हुई थी। अब देश मे येलो फंगस ने भी अपनी दस्तक देकर सरकार और जनता की चिंता में बढ़ोतरी की है।

वाइट फंगस पहला मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मिला है। येलो फंगस के मरीज को मरीज का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

फंगस के निरंतर बदलते वेरिएंट ने सभी चिंता बड़ा दी है। लोगों में डर का माहौल है। अभी तक कोरोना के नए नए वेरिएंट ने लोगो का जीना मुहाल कर रखा है। और अब फंगस के नए वेरिएंट ने लोगो मे डर का माहौल बना दिया है।

Tags:    

Similar News