भीतर भाजपा का नारी शक्ति वंदन सम्मेलन- बाहर महिलाओं का दंगल

इस शक्ति प्रदर्शन में महिलाओं द्वारा एक दूसरे से मारपीट की गई और जमकर एक दूसरे की चोटियां खींची गई।

Update: 2023-10-18 07:14 GMT

जालौन। भारतीय जनता पार्टी द्वारा गेस्ट हाउस के भीतर आयोजित किए गए नारी शक्ति वंदन सम्मेलन स्थल के बाहर महिलाओं के बीच सड़क पर खूब दंगल हुआ। इस शक्ति प्रदर्शन में महिलाओं द्वारा एक दूसरे से मारपीट की गई और जमकर एक दूसरे की चोटियां खींची गई।

बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे जालौन के कालपी में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित किए गए नारी शक्ति वंदन सम्मेलन स्थल के बाहर का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी की ओर से कालपी कोतवाली क्षेत्र के राम वाटिका गेस्ट हाउस में नारी शक्ति वंदन सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा विशेष सत्र बुलाकर पास कराए गए महिला आरक्षण बिल के बारे में महिलाओं को अवगत कराना था।

इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान राम वाटिका गेस्ट हाउस के गेट के बाहर कुछ महिलाओं के बीच आपस में हुई किसी बात को लेकर विवाद हो गया जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया।

सम्मेलन में शामिल होने के लिए आई महिलाओं ने सड़क पर ही सरेआम एक दूसरे के साथ हाथापाई करते हुए मारपीट की। इस दौरान बालों को कब्जाने का हथियार बनाते हुए महिलाओं द्वारा एक दूसरे की चोटियां खींची गई।

Full View

सम्मेलन स्थल के बाहर उतरे इस हुड़दंग को देखकर कुछ भाजपा कार्यकर्ता वहां पर पहुंचे और उन्होंने महिलाओं के दंगल को खत्म करने की कोशिश की। लेकिन महिलाएं किसी की सुनने को तैयार नहीं हुई। इस दौरान कुछ पुरुषों ने भी महिलाओं के ऊपर अपने हाथ आजमाते हुए उनसे मारपीट की। किसी ने इस मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।काफी समय की जद्दोजहद के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने किसी तरह आपस में एक दूसरे की चोटियां खींच रही महिलाओं को अलग करते हुए उनके दंगल को शांत कराया।

Tags:    

Similar News