बीजेपी के फायर ब्रांड MLA को जान का खतरा- बोली पुलिस मान लीजिए...

विधायक टी राजा सिंह को अक्सर बुलेट बाइक पर सवार होकर इधर-उधर जाते हुए देखा गया है।;

Update: 2025-03-21 09:37 GMT
बीजेपी के फायर ब्रांड MLA को जान का खतरा- बोली पुलिस मान लीजिए...
  • whatsapp icon

हैदराबाद। भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड विधायक की जान को खतरा बताते हुए पुलिस ने उन्हें बुलेट पूर्व गाड़ी का इस्तेमाल करने और सुरक्षा कर्मी साथ रखने की सलाह दी है।

तेलंगाना की हैदराबाद पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रिगेड नेता एवं तेलंगाना के विधायक टी राजा सिंह से कहा है कि उनकी जान को खतरा है, इसलिए पुलिस की बात मानते हुए विधायक बुलेट प्रूफ गाड़ी का ही इस्तेमाल करें।

तेलंगाना के गोशा महल विधानसभा सीट के विधायक टी राजा सिंह को हैदराबाद पुलिस की ओर से भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि वह सरकार द्वारा आवंटित की गई बुलेट प्रूफ गाड़ी का ही इस्तेमाल करें और अपने साथ हर समय सुरक्षा कर्मियों को भी रखें।

उल्लेखनीय कि आमतौर पर भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता एवं विधायक टी राजा सिंह को अक्सर बुलेट बाइक पर सवार होकर इधर-उधर जाते हुए देखा गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया है कि विधायक टी राजा सिंह को पुलिस ने नोटिस भेज कर उन्हें बुलेट प्रूफ वाहन का उपयोग करने और आवंटित किए गए सुरक्षा कर्मियों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है, जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी अथवा अप्रिय घटना से बचा जा सके।Full View

Tags:    

Similar News