चस्पा हुए बीजेपी MLA की गुमशुदगी के पोस्टर- थाने में दी तहरीर

80 दिनों से लापता होना बताये जा रहे विधायक ने विरोधियों पर जानबूझकर उनके विरुद्ध प्रचार का आरोप लगाया है।

Update: 2023-08-27 11:57 GMT

महाराजगंज। भारतीय जनता पार्टी के विधायक के गुमशुदा होने के पोस्टर चस्पा किए जाने से बवाल खड़ा हो गया है। 80 दिनों से लापता होना बताये जा रहे विधायक ने विरोधियों पर जानबूझकर उनके विरुद्ध प्रचार का आरोप लगाया है। बीजेपी एमएलए के समर्थक ने इस बाबत थाने में तहरीर देकर एमएलए के खिलाफ दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया है।

रविवार को महाराजगंज जनपद की सिसवा विधानसभा सीट के दूसरी बार एमएलए बने प्रेम सागर पटेल के लापता होने के पोस्टर कई जगह चस्पा होने के बाद हड़कंप मच गया है। गुमशुदा की तलाश लिखे पोस्टर में बताया गया है की उनके इलाके के एमएलए पिछले 80 दिनों से लापता है जो काफी तलाश के बाद भी कहीं दिखाई नहीं दिए हैं। निवेदक समस्त सम्मानित सिसवा की जनता।


विधायक की गुमशुदगी के पोस्टर चस्पा होते ही राजनैतिक व इलाके के गलियारों में अब चौतरफा चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। भाजपा विधायक की गुमशुदगी के पोस्टर चस्पा होने की जानकारी मिलते ही तुरंत एक्शन में आई पुलिस पोस्टरों को हटाने के साथ ही मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस कप्तान डॉक्टर कौस्तुभ कुमार ने बताया है कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। एमएलए पक्ष की ओर से तहरीर मिली है जिस पर कार्यवाही की जाएगी।

विधायक के समर्थक भाजपा नेता अरुण पटेल ने तहरीर देने के बाद बताया है कि एमएलए के खिलाफ भ्रामक खबर फैलाते हुए दुष्प्रचार किया जा रहा है। एमएलए हर महीने के तीसरे मंगलवार को अपने आवास पर जनसुनवाई करते हैं।Full View

Tags:    

Similar News