हाईकोर्ट के आदेश में रोडा बने भाजपा विधायक ने बुलडोजर एक्शन रुकवाया

यमुना नदी के किनारे अनेक लोग कई सालों से रह रहे हैं और उनकी रोजी-रोटी तथा कमाई यहां की खेती पर निर्भर है।;

Update: 2025-03-21 07:51 GMT

नई दिल्ली। हाईकोर्ट की ओर से जारी किए गए आदेशों के बाद यमुना के खादर क्षेत्र में अवैध झुग्गियों को हटाने के लिए बुलडोजर को साथ लेकर पहुंचे डीडीए अधिकारियों को देखते ही लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। इसी बीच पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक ने मौके पर पहुंचकर हस्तक्षेप करते हुए बुलडोजर कार्रवाई को रुकवा दिया है।

शुक्रवार को डीडीए के अधिकारी राजधानी दिल्ली के खादर क्षेत्र में अवैध झुग्गियों को हटाने के लिए बुलडोजर को साथ लेकर मौके पर पहुंचे थे, जिसके चलते मौके पर हंगामा हो गया।

इसी बीच पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रविंद्र सिंह नेगी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और बुलडोजर कार्यवाही रोकने के लिए कहा।

डीडीए के अधिकारियों ने जब हाई कोर्ट के आदेशों का हवाला दिया तो भाजपा विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने कहा कि यह हाई कोर्ट का आदेश था और पिछले कई सालों से यह योजना चल रही है। हम उच्च न्यायालय के आदेशों का सम्मान करते हैं, लेकिन हमने अदालत से यह भी कहा है कि यमुना नदी के किनारे अनेक लोग कई सालों से रह रहे हैं और उनकी रोजी-रोटी तथा कमाई यहां की खेती पर निर्भर है।

हमने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से अनुरोध किया है कि हमें कुछ समय दिया जाए ताकि यहां के लोग अपनी फसल को काट सके। फिलहाल डीडीए के अधिकारियों ने विधायक की ओर से किए गए हस्तक्षेप के बाद बुलडोजर एक्शन को फिलहाल रोक दिया है।Full View

Tags:    

Similar News