कार हटाने के विवाद में घर में घुसकर भाजपा नेता की ठुकाई- तोड़फोड़

पुलिस ने घटना के संबंध में एक नामजद के साथ दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Update: 2024-04-22 07:59 GMT

ग्वालियर। दफ्तर के बाहर से कार निकालने को लेकर हुए विवाद में भारतीय जनता पार्टी के ग्रामीण सहकोषाध्यक्ष के घर में घुसकर भाजपा नेता की पिटाई कर दी गई। इस दौरान घर के भीतर बने भाजपा नेता के दफ्तर में घुसकर तोड़फोड़ भी की गई। पुलिस ने घटना के संबंध में एक नामजद के साथ दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नामजद किया गया आरोपी भी भाजपा से जुड़ा होना बताया गया है।

सोमवार को सीएसपी नागेंद्र सिकरवार ने बताया है कि नई जनकपुरी का रहने वाला शैलेंद्र गुर्जर गाड़ी मालिक राजा भैया गुर्जर को कार में लेकर आ रहा था। इस दौरान बीच रास्ते में खड़ी मिली बलेनो कार को हटाने के लिए जब कहा गया तो इस बात को लेकर विवाद हो गया। उस समय भाजपा नेता ने मामले को शांत करा दिया और वह अपने घर पहुंच गए। कुछ देर बाद शैलेंद्र तोमर और उसके साथी डंडे लेकर राजा भैया के घर में बने दफ्तर में घुस गए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।

स्टाफ को बचाने आए राजा भैया से भी हमलावरों द्वारा मारपीट की गई। शोर शराबा होने पर आरोपी मौके से भाग निकले। भाजपा नेता राजा भैया ने इस घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने घटना के संबंध में शैलेंद्र तोमर समेत तीन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा कायम करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी शैलेंद्र भी भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ है और वह पहले भी कई विवादों में रह चुका है।

Tags:    

Similar News