LAHDC चुनाव में भाजपा को मिली सिर्फ दो सीट- बढाई चिंता

भारत निर्वाचन आयोग आज देश के पांच राज्यों में विधानसभा के इलेक्शन का ऐलान करने जा रहा है।

Update: 2023-10-09 06:06 GMT

नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग आज देश के पांच राज्यों में विधानसभा के इलेक्शन का ऐलान करने जा रहा है। अगले साल लोकसभा के चुनाव भी होने हैं लेकिन लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के चुनाव नतीजे ने भाजपा की पेशानी पर चिंता की रेखाएं खींच दी है। चुनाव में भाजपा के खाते में सिर्फ दो सीटें ही आ सकी है। जबकि विरोधी कांग्रेस एवं नेशनल कांफ्रेंस एनसी गठबंधन 22 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब रहा है।

लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के चुनाव नतीजे भाजपा को राहत देने वाले नहीं रहे हैं। रविवार को हुई मतगणना के परिणाम में भारतीय जनता पार्टी के खाते में सिर्फ दो सीटें ही इकट्ठा हो सकी है। जबकि उसकी प्रतिद्वंदी कांग्रेस एवं नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन ने 22 सीटों पर जीत हासिल करते हुए खुद को मुस्कुराने का मौका दिया है।

चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के बड़े नाम कहे जाने वाले नेताओं को भी हार का सामना करना पड़ा है। पोयेन सीट से भारतीय जनता पार्टी द्वारा चुनाव मैदान में उतारे गए हाजी इनायत अली को नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार मोहम्मद अमीन के हाथों 360 मतों के अंतर से हार झेलने को मजबूर होना पड़ा है। निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी दो सीटों पर जीत हासिल करते हुए भाजपा को झटका देने का काम किया है। कारगिल में भी भारतीय जनता पार्टी को कामयाबी हाथ नहीं लग सकी है।


Full View

Tags:    

Similar News