BJP को लगा एक जोर का झटका- TMC में शामिल हुए बाबुल

केंद्रीय मंत्रिमंडल के हाल ही में हुए फेरबदल के बाद बाबुल सुप्रियो ने भाजपा छोड़ दी थी।

Update: 2021-09-18 10:37 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजनीति में तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी को झटका देने के प्रयासों में लगी भारतीय जनता पार्टी को खुद ही एक बड़ा झटका लगा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो औपचारिक रूप से टीएमसी में शामिल हो गए हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल के हाल ही में हुए फेरबदल के बाद बाबुल सुप्रियो ने भाजपा छोड़ दी थी।

शनिवार को पश्चिम बंगाल की राजनीति में तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी को खुडडे लाइन लगाने की कोशिशों में लगी भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। केंद्रीय मंत्रिमंडल में पिछले दिनों हुए फेरबदल के बाद राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है। शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने औपचारिक रूप से तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की है। उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने खुद टीएमसी की सदस्यता ग्रहण कराई है। इस दौरान टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी मौजूद रहे। टीएमसी के कुणाल घोष ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के पार्टी में शामिल होने पर कहा है कि भाजपा के कई अन्य नेता अभी टीएमसी नेतृत्व के संपर्क में है। वह भाजपा से संतुष्ट नहीं है। बाबुल सुप्रियो आज पार्टी में शामिल हुए हैं तो दूसरा भाजपा नेता कल शामिल होना चाहता है। यह प्रक्रिया इसी तरह अनवरत चलती रहेगी। केवल आप धैर्य रखिए और देखते रहिए।

Tags:    

Similar News