BJP को लगा तगड़ा झटका- एक्ट्रेस ने दिया भाजपा से इस्तीफा
भारतीय जनता पार्टी के साथ 25 साल से जुड़ी तमिल एक्ट्रेस ने आज भगवा चोला उतारते हुए बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है।;
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के साथ 25 साल से जुड़ी तमिल एक्ट्रेस ने आज भगवा चोला उतारते हुए बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। त्यागपत्र देने वाली एक्ट्रेस का आरोप है कि पार्टी के बड़े नेता एक्ट्रेस के साथ धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति का खुले आम समर्थन कर रहे हैं।
सोमवार को तमिल एक्ट्रेस गौतम तड़ीमल्ला ने भगवा चोला उतारते हुए भारतीय जनता पार्टी को जोर का झटका दिया है। 25 साल से भारतीय जनता पार्टी की सदस्य रही तमिल एक्ट्रेस का कहना है कि उसने पार्टी में रहने के दौरान पूरी ईमानदारी के साथ संगठन हित में काम किया है। लेकिन पार्टी के बड़े नेता एक्ट्रेस के साथ धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति को खुलेआम अपना समर्थन दे रहे हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से इस्तीफा देने वाली गौतमी ने दावा किया है कि 20 साल पहले सी अलगप्पन नाम के एक व्यक्ति ने उनके साथ दोस्ती की थी। जिसे उन्होंने अपनी संपत्तियों के मैनेजमेंट का काम सौंप दिया था। लेकिन हाल ही में पता चला की अलगप्पन ने उनके साथ धोखाधड़ी की है।
इस बात पर पार्टी और नेताओं का एक्ट्रेस को कोई समर्थन नहीं मिला, बल्कि पार्टी के बड़े नेता धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति का ही खुलेआम समर्थन कर रहे हैं।