भाजपा प्रत्याशी ने चुनाव लड़ने से किया इंकार- लौटाया टिकट
भाजपा का टिकट लेने से मना कर दिया है। दरअसल केरल के वायनाड जनपद की मनंतवाडी विधानसभा सीट शेड्यूल्ड ट्राइब के लिए आरक्षित है।
कोझीकोड। भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित की गई प्रत्याशियों की सूची में शामिल मनंतवाडी विधानसभा सीट के उम्मीदवार ने चुनाव लड़ने से साफ-साफ इंकार करते हुए भाजपा का टिकट लेने से मना कर दिया है। दरअसल केरल के वायनाड जनपद की मनंतवाडी विधानसभा सीट शेड्यूल्ड ट्राइब के लिए आरक्षित है। मणिकानंदन सी जो पनिया जनजाति के हैं उन्हें भाजपा द्वारा जारी की गई सूची में उम्मीदवार घोषित किया गया। मणिकानंदन सी ने सोशल मीडिया पर कहा है कि उन्हें चुनाव लड़ने में किसी तरह की कोई दिलचस्पी नहीं थी और उनके लिए पार्टी की राजनीति में प्रवेश करना मुश्किल है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में चुनाव लड़ने से साफ-साफ मना करते हुए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का एक कोट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कुछ भी हो जाए मैं अपने लोगों के साथ धोखा नहीं कर सकता हूं। 31 वर्षीय मणिकानंदन सी पूनिया जनजाति के पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिसके पास एमबीए की डिग्री है। मणिकानंदन सी ने कहा कि वह भाजपा के प्रस्ताव को उचित सम्मान के साथ मना कर रहे हैं और राजनीति में आने की उनकी कोई इच्छा नहीं है। मणिकानंदन ने कहा है कि उन्हें भाजपा द्वारा अपना उम्मीदवार घोषित किया गया है। जबकि उन्होंने पार्टी के कुछ नेताओं को पहले से ही इस बात की सूचना दे दी थी कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं और इसके लिए तैयार भी नहीं है।