अपार्टमेंट में लगी आग में धू-धू कर जली बाइक गाड़ियां- रेस्क्यू कर लोग..

शिवा अपार्टमेंट में लगी आग से आसपास के लोगों में दहशत पसर गई।;

Update: 2023-06-17 09:03 GMT

गाजियाबाद। शिवा अपार्टमेंट में लगी आग से आसपास के लोगों में दहशत पसर गई। पार्किंग में खड़े वाहनों में लगी आग की लपटें जब फ्लैट्स तक पहुंच गई तो दर्जनभर फ्लैट में रह रहे तकरीबन 2 दर्जन से अधिक लोगों को फॉयर फाईटर्स द्वारा सीढ़ियों से उतारकर सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया। समय रहते आग पर काबू पा लिए जाने की वजह से अपार्टमेंट के फ्लैट को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। बेसमेंट में खड़ी 9 बाइक एवं दो गाड़ियां आग में जलकर राख हो गई है।


जनपद गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र में स्थित शिवा अपार्टमेंट में शुक्रवार को आधीरात के बाद अचानक से आग लग गई। बेसमेंट में लगे बिजली के मीटरों में लगी आग की लपटें और धुंआ जब ऊपर बने फ्लैट तक पहुंचा तो उनमें रह रहे लोग तपिश महसूस होते ही अपने घरों से बाहर निकल आए।

नीचे लगी आग को देखते ही उनमें अपनी जान बचाने की हडबड़ी खड़ी हो गई। घटना की सूचना देकर पुलिस और फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया। घटनास्थल पर पहुंचे फायर फाइटर्स ने तकरीबन दो दर्जन फ्लैट्स में रह रहे 25 से अधिक लोगों को रेस्क्यू करते हुए सीढियों के माध्यम से सुरक्षित रूप से बाहर निकाला।

अंकुर विहार लोनी के डीएलएफ इलाके में बने अपार्टमेंट में आग लगने की वजह से आसपास की कालोनियों में रह रहे लोगों में भगदड़ मच गई। आग बुझाने के लिए साहिबाबाद से भी फायर टेंडर मौके पर बुलाने पड़े। बेसमेंट में खड़ी 9 बाइक एवं दो गाड़ियां आग में जलकर राख हो गई है।Full View

Tags:    

Similar News