अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी- 210 करोड़ की हेरोइन जब्त
यह राज्य में ड्रग्स की अभी तक की सबसे बड़ी बरामदगी की होना बताई जा रही है।
नई दिल्ली। स्पेशल टास्क फोर्स एवं पुलिस के संयुक्त अभियान में अभी तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी की गई है। 210 करोड रुपए की हीरोइन के साथ एक तस्कर को अरेस्ट किया गया है।
असम के कछार जनपद में स्पेशल टास्क फोर्स एवं कछार पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से ड्रग्स के खिलाफ की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत सिलचर में छापामार कार्रवाई करते हुए ड्रग्स की बहुत बड़ी खेप बरामद की गई है।
एसटीएफ एवं पुलिस ने इस संयुक्त अभियान में 210 करोड रुपए की 21 किलोग्राम हेरोइन जप्त की है। यह राज्य में ड्रग्स की अभी तक की सबसे बड़ी बरामदगी की होना बताई जा रही है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि 210 करोड रुपए की इस 21 किलोग्राम हीरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।