लोअर कारखाने में बड़ी चोरी- बदमाश समेटकर ले गए लाखों रुपए का सामान
बदमाश उसके कारखाने से लाखों रुपए की कीमत का सामान भरकर अपने साथ ले जा चुके थे।
मुजफ्फरनगर। ताला तोड़कर रेडीमेड लोअर बनाने के कारखाने में घुसे चोर हजारों रुपए का सामान समेटकर आराम के साथ फरार हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन करने के बाद चोरों की तलाश में दौड़ धूप शुरू कर दी है।
जनपद के तितावी थाना क्षेत्र के जागाहेड़ी में रहने वाला इमरान जिला मुख्यालय पर शहर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना रोड पर लगाई गई रेडीमेड लोअर बनाने की फैक्ट्री को बंद करने के बाद बीती रात अपने घर चला गया था।
मंगलवार की सवेरे पड़ोसियों की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि कारखाने से कोई व्यक्ति सामान भरकर ले जा रहा है। जानकारी मिलते ही जब इमरान मौके पर पहुंचा तो उस समय तक बदमाश उसके कारखाने से लाखों रुपए की कीमत का सामान भरकर अपने साथ ले जा चुके थे।
इमरान की ओर से पुलिस को दी गई जानकारी में बताया गया है कि बदमाश उसके कारखाने का ताला तोड़कर भीतर रखी सिलाई करने की 16 मशीनों के अलावा इनवर्टर और बैटरा तथा सिले हुए कपड़े भी अपने साथ ले गए हैं।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल की जांच पड़ताल की और घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए लाखों का माल लेकर फरार हुए बदमाशों की तलाश में जुट गई है।